मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी मित्रों, स्नेहीजनों, बड़ो का स्नेह आशीष, दुलार और अपनापन से ओत-प्रोत शुभकामनाएं, बधाई सन्देश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए है | मै बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ और आशा करता हू कि आपका इसी तरह स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा।
Thank you so much to my family and friends for showering me with love on my birthday. I am so appreciative of you all.
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
खास तौर पर आपके लिए हमारी तरफ से धन्यवाद की ये पंक्तियाँ भी कुबूल कीजिए
जिनसे मिलता है सही मार्गदर्शन,
न देखा कभी न मिलन हुआ आपसे
फिर भी मिला हमे बहुत अपनापन,
फेसबुक, ट्विटर और वाट्सअप के भी हम आभारी
जो बने हमारे मिलन का माध्यम,
हम उम्र, मित्र, स्नेहीजन और अग्रज
मेरे जन्मदिन पर आपने जो,
स्नेहाशीष की कर दी बारिश
भिगो दिया रोम-रोम और अंतर्मन,
ऐसे सभी महानुभावो का
आभार बहुत और अभिनन्दन !
.........................................


Post a Comment