मुझे लिखने का शौक तो बचपन से ही था और मैं लिखता भी काफी अच्छा हूं ऐसा मेरे दोस्त मुझे कहते थे। आशा है कि आपको मेरे आर्टिकल्स काफी अच्छे लगेंगे मेरे मैंने कई सारे ब्लॉक बनाए हुए हैं जो कि समय के साथ बंद कर दिए या समय नहीं होने के कारण मैं लिख नहीं पाया या उन पर ध्यान नहीं दे पाया या कोई भी कारण मैंने वह बंद कर दिए लेकिन यह ब्लॉक मैं काफी टाइम से सोच रहा था इसको लिखूं बनाऊं और इसमें मेरे को काफी टाइम भी लगा है इसको बनाने में और यह ब्लॉक में शायद ही कभी बंद करूंगा हफ्ते में एक आर्टिकल तो जरूर लिखूंगा और  आप जरूर पढ़े और टिप्पणियों के साथ मेरा मनोबल बढ़ाये।


Post a Comment